क्या आप जानते हैं Air Turbulance क्या होता है

क्‍या आप भी हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं या करते हैं तो आपको जानना जरूरी है कि एयर ट‍र्बुलेंस क्‍या होता है

आपने कई बार खबरों में सुना होगा एयर टर्बुलेंस के कारण कुछ हवाई यात्रियों की मौत हो गई।

लेकिन क्‍या आपको पता है एयर टर्बुलेंस क्‍या होता है बता दें कि उड़ान के दौरान जब मौसम खराब होता है तो हवा अनियंत्रित होकर प्‍लेन के ब्‍लेड से टकराती है तो प्‍लेन में एयर टर्बुलेंस पैदा होता है. इसको हिन्‍दी में वायुकंप भी कहते हैं इस टर्बुलेंस के कारण विमान ऊपर नीचे होने लगता है. इससे यात्रियों को झटके लगने शुरू हो जाते हैं कई बार यह काफी ज्‍यादा होने लगता है तथा कभी कभी इतना ज्‍यादा हो जाता है कि कुछ यात्रियों की मुत्‍यु तक हो सकती है एयर टर्बुलेंस के कई प्रकार होते हैं आगे लेख में हम आपको बतायेंगे लेकिन पहले यह जान लो कि ये कैसे मौसम में होता है

एयर टर्बुलेंस अधिकतर तेज हवाओं तथा अधिक बादलों की वजह से होता है जोकि आसमान में काफी हलचल के कारण होता है इसमें हवाई जहाज के ब्‍लेड जब हवा से टकराते हैं तो उसमें कंपन उत्‍पन्‍न होने के साथ साथ हवाई जहाज ऊपर नीचे हिलने लगता है जिससे यात्रियों को बेलेंस बिगड़ने लगता है ऐसी स्थिति में गंभीर चोटें भी आ सकती हैं। खासकर जब सीटबेल्‍ट नही पहना गया हो।

आमतौर पर हवा एक हॉरिजॉन्टल स्ट्रीम में चलती है, जिसे ऊंचाई पर “लैमिनर फ्लो” कहते हैं। इससे विमान लगातार तेज गति में रहता है। लेकिन प्रॉब्लम तब होती है, जब कुछ चीजें हवा के प्रवाह को रोकती हैं और ऊपर-नीचे और उल्टी दिशा में चलती हैं। इससे ऊंचाई पर चले रहे विमान में अचानक से बदलाव होता है, जिस वजह से विमान हिलता है। ये इतना तेज भी हो सकता है कि विमान के गिरने की भी स्थित बन जाती है। इस दौरान विमान के दौरान चीजें फर्श से गिर जाती हैं।

हालांकि विमान को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि वह ऐसी घटनाओं का सामना कर सके लेकिन इसके बाबजूद भी कई प्रकार समस्‍याएं आ जाती है ऐसी स्थिति में हमेशा सीटबेल्‍ट को बांधकर रखें तथा टॉयलेट में जाना टालें।

एयर टर्बुलेंस के कारण

एयर टर्बुलेंस के कई कारण होते हैं, जिनमें मुख्यतः शामिल हैं:

जेट स्ट्रीम: तेज गति से चलने वाली ऊँचाई पर पाई जाने वाली हवा की धाराएं, जो विभिन्न दिशा और गति की होती हैं।

वायुमंडलीय अस्थिरता: विभिन्न ऊंचाइयों पर हवा के तापमान और दाब में अंतर के कारण उत्पन्न होती है।

स्थानीय वायुगतिकीय प्रभाव: पहाड़ों, इमारतों और अन्य बाधाओं के कारण।

विमानों को कौन-कौन से टर्बुलेंस का सामना करना पड़ता है?

  1. क्लियर एयर टर्बुलेंस(Clear-air turbulence) 
  2. थर्मल टर्बुलेंस(Thermal turbulence)
  3. टेम्परेचर इंवर्जन टर्बुलेंस(Temperature inversion turbulence)
  4. मैकेनिकल टर्बुलेंस(Mechanical turbulence)
  5. फ्रंटल टर्बुलेंस (Frontal turbulence)
  6. माउंटेन वेब टर्बुलेंस(Mountain wave turbulence)
  7. थंडरस्टॉर्म टर्बुलेंस(Thunderstorm turbulence)

एयर टर्बुलेंस के प्रभाव

एयर टर्बुलेंस के प्रभाव अलग-अलग हो सकते हैं:

यात्रियों की असुविधा: टर्बुलेंस के दौरान विमान हिलता-डुलता है, जिससे यात्रियों को डर लग सकता है और असुविधा हो सकती है।

चोटें: यदि यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हो, तो वे टर्बुलेंस के कारण चोटिल हो सकते हैं। तथा यह अधिक होने पर मुत्‍यु भी हो सकती है। इसलिए सीटबेल्‍ट पहनना जरूरी है

विमान टर्बुलेंस की चपेट में आए तो क्या करें?

अगर आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं और अगर विमान एयर टर्बुलेंस की चपेट में आ जाता है तो ऐसे में क्या करें…

विमान के टर्बुलेंस की चपेट में आने पर घबराएं नहीं।

यात्रियों को तुरंत अपनी सीट बेल्ट बांध लेनी चाहिए।अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसकी सीट बेल्ट बांधकर रखें।

पैनिक क्रिएट करने के बजाय अपने पायलट पर भरोसा रखें, वे ऐसे हालातों से निपटने के लिए ट्रेंड होते हैं।

अगर टर्बुलेंस के दौरान घबराहट हो रही है तो खुद को शांत करें और लंबी गहरी सांस लें

सीट बेल्‍ट को तभी ढीला करें जब टर्बुलेंस समाप्त हो जाए।

उड़ान से पहले फ्लाइट अटेंडेंट जो जानकारी देते हैं, उन्हें ध्यान से सुनें।

 

39 thoughts on “क्या आप जानते हैं Air Turbulance क्या होता है”

  1. How to rent a car in advance, the advantages and disadvantages of renting a car in advance, and how it will help you on your trip to avoid inconveniences on the spot to plan a carefree vacation .

    Reply
  2. Лучшая автоэлектроника для безопасности и удобства — ParkCam предлагает широкий выбор
    интернет магазин автоэлектроники парк кам

    Reply

Leave a Comment