मोबाइल के कुछ ऐसे फीचर जो लोगों को नहीं पता होते
मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। लोग महँगे से महँगे फोन ले आते हैं जिसमें काफी संख्या में फीचर्स होते हैं लेकिन आमतौर पर 90 प्रतिशत लोग इन मोबाइल फोन के 50 प्रतिशत फंक्शन भी सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते यहॉं पर हम आपको बता रहे हैं मोबाइल के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में जो शायद आपको नहीं पता हो इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढि़ए।
गेस्ट मोड (Guest Mode) या Second Space
यह फीचर कुछ एंड्रॉयड फोन्स में पाया जाता है, जिसमें आप “गेस्ट मोड” को सक्षम कर सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन में यह Second Space नाम से मिलता है यदि आपको अपना फोन किसी व्यक्ति को देना है और आप अपने फोन का डाटा उसके साथ शेयर नहीं करना चाहते तो आप गेस्ट मोड या सेकंड स्पेस को सक्षम कर सकते हैं। जिससे आपका कोई भी डाटा उस व्यक्ति के सामने नहीं आयेगा। इस फीचर को सक्षम करने के लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर आप इसे सर्च करके On कर सकते हैं।
स्क्रीन पिनिंग (Screen Pinning)
किसी ऐप्लिकेशन की स्क्रीन को सामने रखने के लिए पिन कर सकते हैं. यह तब तक सामने रहेगी जब तक कि आप इसे अनपिन नहीं कर देते.
उदाहरण के लिए, अपने दोस्त को फ़ोन देने से पहले आप किसी ऐप्लिकेशन को पिन कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका दोस्त सिर्फ़ उस ही ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएगा. दूसरे ऐप्लिकेशन का फिर से इस्तेमाल करने के लिए आप स्क्रीन को अनपिन कर सकते हैं.
ऐप्लिकेशन को कैसे चालू करें
अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
सुरक्षा या सुरक्षा और जगह बेहतर ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा पर टैप करें.
अगर आपको स्क्रीन पिन करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो डिवाइस बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा चालू करें.
ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा चालू होने पर, आपको स्क्रीन को अनपिन करने से पहले, पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालना होगा.
स्क्रीन पिन करना
ऐप्लिकेशन पिन करने की सुविधा चालू करने के बाद:
उस स्क्रीन पर जाएं जिसे आपको पिन करना है स्क्रीन के बीच वाले हिस्से तक स्वाइप करें और स्क्रीन को दबाकर रखें
इमर्जेंसी एसओएस (Emergency SOS)
दोस्तो आजकल के स्मार्टफोन में सबसे अच्छा और उपयोगी फीचर है Emergency SOS वैसे बहुत ही कम लोग इस फीचर के बारे में जानते हैं तथा उपयोग कर पाते हैं दरअसल यह फीचर आपकी सुरक्षा के लिए होता है इसलिए इसके बारे में जानना बहुत आवश्यक है यह फीचर आपको आपात स्थितियों में मदद के लिए एक इमर्जेंसी संपर्क को स्वचालित रूप से मैसेज भेजने की अनुमति देता है, साथ ही किसी इमर्जेंसी नंबर को कॉल करने का भी विकल्प देता है।
एमरजेंसी एसओएस क्या है और कैसे काम करता है?
लगभग सभी स्मार्टफोन में आपको सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए कई सारे लॉक सिस्टम दिए जाते हैं. कंपनी अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है लेकिन क्या हो जब आपका सेट किया हुआ लॉक ही मुसीबत बन जाए? दरअसल कई बार आप ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं जहां पर आप या तो बेहोश होते हैं या फिर फोन इस्तेमाल करने की हालत में नहीं होते हैं. ऐसे में अगर कोई दूसरा शख्स आपकी मदद के लिए सामने आए और आपका फोन देखे तो वो किसी को मदद के लिए नहीं बुला पाता है ऐसे में Emergency SOS आपकी मदद करता है।
एमरजेंसी एसओएस IOS और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मिलने वाला एक इमरजेंसी फीचर है. इस फीचर में आपको इमरजेंसी सिचुएशन में बिना फोन को अनलॉक किए भी सेकंडों में कॉल कर सकते हैं. यानी आप इसमें जिस नंबर को ऐड करोगे उस नंबर पर कॉल चली जाएगी.
Emergency SOS फीचर को इस तरह चालू करें
- इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा.
- इसके बाद Security या इसके अलावा Safety & emergency के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब यहां Emergency SOS पर क्लिक करें, इसके बाद Emergency Call पर क्लिक करें.
- यहां Emergency numbers पर क्लिक करके add Emergency Contact पर टैप करें.
- आप जिस कॉन्टेक्ट नंबर को सेव करने का सोच रहे हैं उसे ऐड करना होगा.
- अगर आप चाहें तो इस सेटिंग में एक या इससे से ज्यादा कॉन्टेक्ट सेव कर सकते हैं.
Emergency SOS का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन के पावर बटन को तीन बार दबाना होगा. इसके बाद आपकी एनेबल की हुई सेटिंग के हिसाब से आपके सेव किए कॉन्टेक्ट के पास आपकी जानकारियां पहुंच जाएंगी.
क्या आप जानते हैं कि आप अपने फोन की चार्जिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं?
कभी कभी हमें अपने फोन को जल्दी चार्ज करना होता है क्योंकि हमारे पास समय की कमी होती है हालांकि आजकल स्पीड चार्जिग की सुविधा आ रही है लेकिन इसके अलावा भी आप अपने फोन को एरोप्लेन मोड पर करके चार्ज करेंगे तो आपका फोन सामान्य की तुलना में 1.5 गुना स्पीड से चाज्र होने लगेगा।
शेड्यूल्ड मैसेजेस (Scheduled Messages)
कुछ स्मार्टफोन्स में, आप मैसेजेस को शेड्यूल कर सकते हैं। यानी, आप मैसेज लिखकर सेलेक्ट कर सकते हैं कि वह मैसेज किस समय भेजा जाए। इससे आप महत्वपूर्ण मैसेजेस को भविष्य में भेजने के लिए सेट कर सकते हैं।
छिपी हुई ऐप्स (Hidden Apps)
कुछ स्मार्टफोन्स में, आप एप्लिकेशन्स को छुपा सकते हैं। यह फीचर आपको कुछ ऐसे ऐप्स को ऐसे छुपाने के लिए अनुमति देता है जिससे किसी को यह पता नहीं चलेगा कि वह आपके फोन में हैं। दरअसल आजकल कई सारी ऐसी जरूरी फाइले होतीं है जो कि आप किसी से छुपाना चाहते हैं इसके लिए हिडन apps काफी काम में आते हैं।
Seeking ambitious salespeople to join https://SellAccs.net! With our cutting-edge platform for online account transactions, you’ll have a lucrative market at your fingertips. Enjoy generous commissions and robust support as you help fuel our growth and revolutionize digital commerce. Join us today and unlock endless earning potential!
SUGGESTED WEBSITE: https://SellAccs.net