Smart Cars: Smart cars क्या होती हैं ये आजकल चर्चा में क्यों हैं?

Smart cars आने वाले समय में बहुत पॉपुलर होन वाली है

आने वाले समय में स्‍मार्ट कार भारत में प्रचलन में होगीं लेकिन स्‍मार्ट कार है क्‍या ?

स्‍मार्ट कार के अन्‍दर AI Technology  होती है जिसमें अलग अलग काम के लिए अलग अलग सेंसर लगे रहते हैं ये उन्‍नत तकनीक पर काम करती हैं इनके अन्‍दर ब्‍लूटूथ कनेक्‍शन, तथा स्‍वत: ब्रेकिंग सिस्‍टम, ड्राइवर स्‍लीपिंग अलर्ट आदि फीचर काम करते हैं

स्मार्ट कार रखने या अपनी कार को स्मार्ट बनाने का विचार एंटी-लॉक ब्रेक, एयरबैग सिस्टम और बिना चाबी वाली एंट्री सिस्टम के माध्यम से अपनी कार को नियंत्रित करने की इच्छा से आता है।

आजकल कारों का शौक बहुतायत में बड़ता जा रहा है तथा लोगों की दैनिक दिनचर्या में कार अनिवार्य रूप से शामिल होती जा रही हैं। इस कारण से सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर देने पर जोर लगा रही हैं। हॉलांकि भारत में कार का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

स्मार्ट कारें काफी जटिल तरीके से बनाई जाती हैं! एक स्मार्ट कार कई मायनों में हाइब्रिड या छोटे वाहन से भिन्न होती है। जो चीज़ इस स्मार्ट कार को अलग बनाती है, वह है इस कार में निर्मित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक तत्व। इन्हें मालिक को ध्यान में रखकर और ड्राइवर के अनुभव को अनिवार्य रूप से बढ़ाने और बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। यदि आप स्मार्ट कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो हम आपको पहले शोध करने की सलाह देंगे!

क्या स्मार्ट कार खरीदना और उनका रखरखाव महँगा है?

हालॉंकि वर्तमान में स्‍मार्ट कार को खरीदना महँगा साबित हो सकता है क्‍योंकि अभी ये उतनी विकसित नहीं हैं तथा इनके अन्‍दर प्रयोग होने वाले पार्टस्‍ काफी महँगे हैं लेकिन आने वाले समय में ये काफी पॉपुलर होने वाली हैं तथा कंपनियां इनके पार्ट्स को विकसित करने पर जोर दे रही हैं लेकिन इनका रखरखाव भी महँगा हो सकता हैं क्‍योंकि इनके अन्‍दर पार्ट्स लगे होते हैं वह भी काफी महँगे होते हैं इनकी सर्विसिंग तथा स्‍पेयर्स भी महँगी होती हैं ।

क्‍या स्‍मार्ट कार सामान्‍य कारों से ज्‍यादा सुरक्षित होती हैं?

ये बात सत्‍य है कि स्‍मार्ट कार के अन्‍दर एडवान्‍स सुरक्षा फीचर लगाये जाते हैं जो पैसेन्‍जर को सुरक्षित रखते हैं स्मार्ट कारें उच्च गुणवत्ता, परीक्षणित सामग्री के साथ बहुत अच्छी तरह से बनाई जाती हैं।

इनके अन्‍दर 360o कैमरा लगे होते हैं जो चारों तरफ का view दिखाने में मदद करते हैं इनके अन्‍दर ब्रेक्रिग सिस्‍टम भी काफी अच्‍छा होता है जैसे EBD, HBS, EBS आदि। स्‍मार्ट कारों के अन्‍दर एयरबैग भी पर्याप्‍त मात्रा में होते हैं जो प्रत्‍येक पैसेंजर को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

स्‍मार्ट कारें अपेक्षाकृत छोटी होती हैं इसलिए बड़े वाहनो से टकराने पर खतरा ज्‍यादा होता है

 

Leave a Comment