जानिये इलेक्ट्रिक कार कैसे चलती हैं
क्या आप जानते हैं कि Electric car के अन्दर कौन सी बैटरी होती है ?
क्या Electric car की बैटरी में आग लगने का खतरा होता है?
सबसे पहले हम जानते हैं इलेक्ट्रिक कार की चलने की process क्या होती है इलेक्ट्रिक कार की प्रदर्शन की पेट्रोल या डीजल की तरह इंजन की गति या गियर पर नहीं डिपेंड करती। इनमें इलेक्ट्रिक मोटर होते हैं जो कि तुरंत टॉर्क प्रदान करते हैं, जिससे ये वाहन अच्छी एक्सेलरेशन और पिकअप ऑफ़र करते हैं।
क्या Electric car की top speed पेट्रोल या डीजल कार से कम होती है
अधिकांश लोगो के मन मे ये धारणा होती है कि Electric car पेट्रोल या डीजन कार के जितनी टॉप स्पीड नहीं दे पायेगी लेकिन ये बिल्कुल गलत है क्योकि Electric car की top speed पेट्रोल कार से भी ज्यादा हो सकती है और ये उसके अन्दर लगी हुई मोटर के ऊपर depend करता है।
Electric car में कौन सी बैटरी लगी होती है
Electric cars के लिए बैटरी एक बहुत महत्वपूर्ण component है। यह बैटरी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करता है। इन बैटरीज की क्षमता (किलोवॉट-घंटे) वाहन की रेंज और प्रदर्शन को प्रभावित करती है। आजकल के Electric cars में लिथियम-आयन बैटरीज का उपयोग होता है जो कि हाई एनर्जी डेंसिटी और long life साइकिल के साथ आता है। इन बैटरीज को घर के प्लग से या पब्लिक चार्जिंग स्टेशन से चार्ज किया जा सकता है। चार्जिंग का समय सामान्य रूप से बैटरी क्षमता और चार्जर की गति पर निर्भर करता है।
Electric cars के लिए अब भारत में जगह जगह पर चार्जिग स्टेशन खुल रहें हैं क्योंकि आने वाला भविष्य Electric cars का ही होने वाला है
Electric vehicles के लिए भारत सरकार भी कदम उठा रही हैं जिसके कारण आने वाले समय में भारत में Electric vehicles की संख्या बहुत मात्रा में बढ़ने वाली हैं। Electric vehicles के द्वारा sound pollution नहीं फैलता क्योंकि ये silent होते हैं इसके अलावा इनसे air pollution भी नही होता इसलिए ये ecofriendly होते हैं।