Used Cars पुरानी कार खरीदते समय किन बातो का ध्या‍न रखें

क्‍या आप पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जानिये आपको क्‍या क्‍या चेक करना चाहिए

दोस्‍तो अब सेकंड हैण्‍ड कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और यूज्ड कार खरीदने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि नई कार खरीदने की बजाय used car खरीदना ज्‍यादा किफायती होता है खासकर मिडिल क्‍लास लोगों के लिए।

दरअसल, बहुत से लोग नई कार खरीदने की हालत में नहीं होते हैं, ऐसे में वह ऑनलाइन या ऑफलाइन प्री-ऑन्ड कार मार्केट से अच्छी कंडीशन वाली यूज्ड कार कम दाम में खरीद लेते हैं, जो कि उनके लिए ज्यादा फायदे का सौदा होता है। आप भी अगर इन दिनों सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक बेहद जरूरी टिप्स दे दें कि आपको सबसे पहले उस कार से जुड़े कुछ खास डॉक्यूमेंट्स को जरूर चेक करना चाहिए, जिससे कि बाद में आपको किसी तरह की दिक्कत न हो। तो चलिए, अब आपको बताते हैं कि यूज्ड कार खरीदने से पहले किन-किन जरूरी कागजों को पहले देखना चाहिए?

सबसे पहले कार का रजिस्‍ट्रेस्‍न सर्टिफिकेट (RC) चेक करें और इस पर दी गई detail online जरूर verify कर लें इसके बाद सर्विस रेकॉर्ड बुक जरूर देखें

इसके बाद एनओसी जरूर चेक करें कि कार कहीं लोन पर तो नहीं ली गई है और लोन चुकाया गया है कि नहीं? इसके साथ ही रोड टैक्स रसीद और बायो-फ्यूल किट्स से जुड़े सर्टिफिकेट जरूर चेक करें

सेकेंड हैण्‍ड कार खरीदते समय कोशिश करें किसी मैकेनिक को साथ लेकर जाएं क्‍यों कि आप केवल बॉडी को देख सकते हैं इंजन को नहीं समझ पायेंगे।

सबसे पहले कार के ऐसे भागो को देखे जो बाहर से दिखाई नही देते जैसे दरवाजों के अन्‍दर की तरफ, बोनट के नीचे, डिग्‍गी आदि भागों में देखें कहीं डेन्‍ट तो नही आ रहे

देखें कार का फ्रेम और अलाइनमेंट

एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा पुरानी कार की फ्रेमिंग यानी ढांचे और अलाइनमेंट को भी चेक करना जरूरी है. इसके लिए कार को समतल स्थान पर खड़ा करके देखें, पुरानी कार किसी एक ओर झुक तो नहीं रही. वहीं कार के निचले हिस्से पर रस्टिंग तो नहीं हो रही

पुरानी कार को खरीदने से पहले उसे कम से कम 5- 6 किलोमीटर चलाकर चेक जरूर कर लें तथा ऐसी जगह पर लेकर जाएं जहो रास्‍ता थोड़ा ऊबड़ खाबड़ हो जिससे यदि कार में से किसी तरह की आवाज आती है तो उसका पता चल जायेगा।

टायर भी चेक कर लें

पुरानी कार खरीदते समय गाड़ी के चारो टायर अच्‍छी तरह से चेक कर लें यदि टायरों के spoke घिसे हुए हैं तो इसका मतलब है कि टायरों को काफी समय हो गया है।

बैटरी भी चेक कर लें

बोनट खोलकर इंजन चेक करने के साथ – साथ कार की बैटरी भी चेक कर लें बैटरी पर उसकी manufacture date mention रहती है जिससे पता चल जायेगा बैटरी कितनी पुरानी है।

1 thought on “Used Cars पुरानी कार खरीदते समय किन बातो का ध्या‍न रखें”

Leave a Comment