जानिये इसके पीछे की कहानी
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबु धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उदघाटन किया।
इस मंदिर की कुछ खास बातें
अबु धाबी में बने इस मंदिर को उसी संस्था ने बनाया है जिसने अक्षरधाम मंदिर को बनाया था,यह मंदिर 700 करोड रुपये की लागत से बना है। इस मंदिर में लगभग 300 सेंसर लगाये गये हैं जो मंदिर का तापमान तथा दबाव के बारे में बतायेंगे।
इस मंदिर के पत्थरों की नक्काशी राजस्थान में की गयी है इस मंदिर में बने विशालकाय हॉल में एक बार में 3000 लोग बैठ सकते हैं।
यह मंदिर 27 एकड में फैला हुआ है इसकी उँचाई 108 फीट है तथा लंबाई 262 फीट एवं इसकी चौडाई 180 फीट है
अबू धाबी में हिंदू मंदिर का निर्माण हिंदू समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर होगा जो शहर में स्थापित किया जाएगा। मंदिर का निर्माण भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति आदर्शों को प्रकट करने का उद्देश्य रखा गया है। यह मंदिर अबू धाबी में निवास करने वाले हिंदू समुदाय को अपनी धार्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने का एक स्थान प्रदान करेगा।