क्या आप गाड़ी के माइलेज से परेशान हैं?
दोस्तो आज की दुनिया में हर कोई गाड़ी से चलना चाहता है लेकिन बढ़ते हुए पेट्रोल एवं डीजल के दाम के कारण गाड़ी निकालते समय चिंता लगी रहती है और ऐसे में यदि आपकी गाड़ी का माइलेज सही न निकले अर्थात कम माइलेज निकले तो आपका दिमाग और भी खराब हो जाता है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपकी गाड़ी का माइलेज काफी हद तक बढ़ जायेगा।
वैसे तो पेट्रोल गाडि़यों का माइलेज डीजल गाडि़यो की अपेक्षा कम होता है लेकिन वायु प्रदूषण को कम करने के कारण भारत सरकार ने डीजल गाडि़यों का रजिस्ट्रेशन सिर्फ 10 साल के लिए वैध कर दिया है जिसके कारण अधिकतर कार कंपनियों ने डीजल गाड़ी बनाना ही बन्द कर दिया है जिससे अब कार चलाने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या माइलेज की आ गई है क्यों कि एक तो पेट्रोल डीजल की अपेक्षा महँगी होती है इसके अलावा पेट्रोल गाडि़यों का माइलेज भी कम होता है। तो आइये हम आपको बता रहें हैं कि आप अपनी कार का माइलेज कैसे बडा सकते हैं?
गियर सही तरीके से उपयोग करें
हाई माइलेज सुनिश्चित करने के लिए गियर को सही तरीके से बदलना अति आवश्यक है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों तरह की कारों के लिए लागू होता है। गियर को सही गति में उपयोग करें, जिससे अधिक ईंधन बचाया जा सकता है।
ईंजन की सेहत का ख़्याल रखें
कार का माइलेज बेहतर बनाने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका है अपनी कार की देखभाल करना। अगर आप अपनी कार को गंदे और भरे हुए फिल्टर के साथ चलाते हैं, तो यह ईंधन की अधिक खपत करेगी। गंदा एयर फिल्टर, एयरफ्लो को प्रतिबंधित (रोक) कर देता है, जिससे मिश्रण में ऑक्सीजन कम हो जाती है। नतीजतन, इससे कार इंजन को नुकसान उठाना पड़ता है और इसे अधिक ईंधन की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इसे अधिक पावर उत्पन्न करनी पड़ती है जितना की एक साफ फिल्टर पैदा करता। इसके लिए आपको अपनी गाड़ी की समय समय पर सर्विस करवाते रहना चाहिए।
पेडल का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें
कार के माइलेज में सबसे बड़ा रोल पेडल के इस्तेमाल का है कि आप किस तरह एक्सीलेटर पेडल को use करते हैं जब भी आप कार चलाते हैं तो गाडी की स्पीड बड़ाने के लिए एक्सीलेटर पेडल को धीमे धीमे दबाने की कोशिश करें अचानक पंजा दबाने पर फ्यूल की खपत ज्यादा होती है
ज्यादा स्पीड रखना, फिर ब्रेक लगा कर अचानक से गति को बढ़ाने से फ्यूल ज्यादा लगता है। इसके अलावा अगर आप गाड़ी सही तरह से नहीं चलाते है तो सामान्य के मुकाबले 15%-30% अधिक गैस की खपत होती है। इसलिए एक बार आप इसे अपनाएं और देखें कि यह कैसे काम करता है? इस प्रयोग को करके आप खुद देखेंगे कि आपकी गाड़ी के माइलेज में काफी फर्क आया है।
कार की स्पीड मेंन्टेन करें
गाड़ी चलाते समय गाड़ी की स्पीड हमेशा constant रखनी चाहिए। गाड़ी स्पीड को 60 से 80 के बीच में रखना चाहिए तथा कोशिश करें कि बार बार स्पीड कम ज्यादा न हो बार बार स्पीड कम ज्यादा करने से माइलेज अचानक से ड्रोप हो जाता है। तथा कहीं जाते समय ऐसे रास्तो का चुनाव करें जहॉं ट्रेफिक कम मिलता हो जिससे आपकी गाड़ी स्पीड मेंन्टेन रह सकती है।
नियमित टायर प्रेशर का ख्याल रखें
हर वाहन के मालिक की पहली जिम्मेदारी होती है, अपने कार के टायर प्रेशर की जांच करते रहना चाहिए। अगर वाहन का मालिक कार के टायर प्रेशर को मेंटन रखता है तो उसकी गाड़ी माइलेज अच्छी देती है।
After market Alloy Wheel लगवाने से बचें
यदि आपने अपनी गाड़ी में बाहर से एलॉय व्हील लगवाये हैं तो आपकी गाड़ी का माइलेज ड्रोप होना निश्चित है मानक साइज से बड़े एलॉय व्हील लगवाने से गाडी का माइलेज काफी जल्दी कम हो जाता है इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी सही माइलेज दे तो आपको बड़े साइज के एलॉय व्हील लगवाने से बचना चाहिए।
गाड़ी को रखें बन्द
ट्रेफिक लाइट लाल होने पर गाडी को बन्द कर लेना चाहिए एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपकी गाड़ी सिर्फ स्टार्ट है और चल नहीं रही है तब भी यह 3 लीटर प्रति घंटा फयूल की खपत करती है। इसलिए यदि आप किसी ऐसे स्थान पर हैं जहॉं 10 सेकंड से ज्यादा रुकना है ऐसी स्थिति में गाड़ी बन्द कर देना चाहिए। हालांकि कई कार कंपनियां अब यह फीचर ऑटोमेंटिक देने लगी हैं जिससे माइलेज बढने में मदद मिलती है।