क्या आप कार खरीदना चाहते हैं तो जानिये ये महत्वदपूर्ण बातें

क्‍या आप एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए महत्‍वपर्ण होने वाला है 5 मिनट का समय निकालकर इसे पूरा पढ़ लीजिए हो सकता है आपके काम में आये

दोस्‍तो कार खरीदना सबका सपना होता है और जब कोई पहली बार कार खरीदता है तो वह बहुत ज्‍यादा होता है इसके लिए इंटरनेट की सहायता से अलग अलग कंपनियों के बारे में देखता व पढ़ता है लेकिन हम आपको किसी कंपनी विशेष के बारे में न बताकर आपके लिए कौन सी तथा किस बजट की कार ठीक रहेगी ये बताने का प्रयास कर रहे हैं तो आइये देखते हैं

किसी भी व्यक्ति के लिए नई कार खरीदना एक महत्वपूर्ण और समर्थनीय निर्णय हो सकता है। एक नई कार खरीदने के पहले, व्यक्ति को कई बातों का ध्यान देना चाहिए। पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात, व्यक्ति को अपनी आवश्यकताओं और बजट को समझना चाहिए। उन्हें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि किस उद्देश्य के लिए वे कार खरीद रहे हैं, जैसे कि उनके परिवार के लिए या यात्रा के लिए।

बजट

दोस्‍तो कोई भी काम करने से पहले हमे बजट का ध्‍यान रखना बहुत आवश्‍यक है हमारा बजट कितना है उसी के अनुसार हमें काम करना चाहिए आजकल लोग दिखावे के चक्‍कर में अपने बजट से काफी बढकर चीजें ले लेते हैं तो उन्‍हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए हमें अपने बजट के अनुसार कार खरीदना चाहिए यदि आपका बजट 8 लाख रुपये है तो आप 8 लाख के अन्‍दर आने वाली कारों में से ही चुने अन्‍यथा आपको परेशानी का सामना करना पड सकता है।

किसी भी कार की खरीद पर, उपयुक्त बजट निर्धारित करना महत्वपूर्ण होता है। बजट के अनुसार, व्यक्ति को उसके लिए उपलब्ध कार मॉडल्स की जाँच करनी चाहिए। वहाँ पर कई ऑप्शन हो सकते हैं, और व्यक्ति को अपनी आवश्यकताओं और आईजीएमआई द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को ध्यान में रखकर एक कार चुननी चाहिए।

जरूरत के अनुसार देखें

सबसे पहले आपको ये देखना है कि आपको कार किस उद्देश्‍य से खरीद रहे हैं यानि कि घरेलू purpose या किसी पार्टी या टैक्‍सी के purpose से । आपकी जैसी जरुरत हो वैसी ही कार खरीदें जैसे कि आपके परिवार में कितने सदस्‍य हैं उसी के अनुसार चुनाव करे कि आपको 7 सीटर कार खरीदना है या 5 सीटर। आमतौर पर लोग 5 सीटर कार खरीदते हैं क्‍योंकि 5 सीटर कारें बजट फ्रेंडली होने के साथ साथ इनमें कर्इ सारे मॉडल्‍स मार्केट में उपलब्‍ध हैं इसलिए यदि आपकी फैमिली ज्‍यादा बड़ी नहीं है तो आप 5 सीटर कार ही खरीदें।

CNG या Petrol या  Diesel में से कौन सी कार खरीदें

इसमें सबसे बड़ा फैक्‍टर है कि आपकी running  कितनी हैं क्‍योंकि यदि आप CNG कार खरीदेंगे तो यह पेट्रोल मॉडल से कम से कम 1 लाख रुपये महँगी आयेगी इसलिए यदि आपकी running कम है तो पेट्रोल कार ही खरीदे यहॉं हम आपको बता रहें हैं कि running के अनुसार कौन सी कार खरीदनी चाहिए।

यदि आपकी running महीने में 1000 किमी है तो पेट्रोल कार सही रहेगी।

यदि आपकी running महीने में 1000 से ज्‍यादा है तो CNG कार ठीक रहेगी क्‍योंकि CNG कार 1 महीने में आपका काफी पैसा बचा सकती है भले ही खरीदते समय आपने ज्‍यादा पैसा दिया है।

इसके अलावा डीजल कार की बात करें तो आजकल डीजल कार सिर्फ बड़े मॉडल में तथा काफी महँगी आती हैं तथा हैचबैक सेडान कारों में ज्‍यादातर डीजल मॉडल बन्‍द हो चुके हैं तथा अधिकतर राज्‍यों में डीजल कारों की रजिस्‍ट्रेशन वेलेडिटी सिर्फ 10 साल के लिए मान्‍य है जिसके कारण इनकी रीसेल वैल्‍यू भी कम हो जाती है।

यदि आपका बजट 10- 12 लाख रुपये से ऊपर है तो आप डीजल कार की तरफ जा सकते है।

यदि आपक डेली running 100 किमी या इससे ज्‍यादा है तथा आप ऑफिस या अपने काम पर कार से ही जाते हैं तो आप इलेक्ट्रिक कार की तरफ जा सकते हैं वैसे भी आजकल इलेक्ट्रि‍क कारों के एक से बढ़कर एक मॉडल लॉन्‍च किये जा रहें हैं Tata Nexon, Tata tiago, Tata Punch, Tata Tigor, MG comet, XUV 400, MG ZS EV आदि मॉडल काफी सफल हुए हैं जो लोगों का काफी fuel बचा रही हें।

डीलर का चयन कैसे करें

आजकल अधिकतर डीलर कार वेटिंग पीरियड के नाम पर बेबकूफ बनाते हैं इसलिए आप कम से कम दो या तीन डीलर पर जाकर संपर्क करें तथा उनसे डिस्‍काउंट के बारे में भी बात करें। अधिकतर डीलर कार बेचने से पहले प्‍यार से बात करते हैं तथा बाद में कोंई समस्‍या आने पर कंपनी की जिम्‍मेदारी कहकर टालने की कोशिश करते हैं इसलिए आप ऐसे डीलर से कार खरीदे जिसका व्‍यवहार अच्‍छा हो आपके किसी दोस्‍त या रिश्‍तेदार के पास कोई कार है तो आप उनसे डीलर के व्‍यवहार के बारे में जान सकते हैं।

गारंटी तथा इंश्‍योरेंश के बारे में अच्‍छी तरह से बात कर लें

कार खरीदते समय उसकी गारंटी के बारे में तथा उसके इंश्‍योरेंश के बारे में सही से बात कर लें जैसे कि गारंटी में कौन कौन से पार्ट कबर होंगे इंश्‍योरेंश पॉलिसी के बारे में में भी बात कर लें।

कार की PDI जरूर करें

दोस्‍तो हम कार खरीदते समय इतने excited होतें हैं कि कई सारी चीजें हमारे दिमाग से निकल जाती हैं इसलिए कार की PDI करना जरुरी है PDI मतलब Pre Delivery Inspection PDI करते समय आप अपने साथ 3-4 लोगों को साथ लेकर जाये आपके मित्र या आपके कोई रिश्‍तेदार। तथा PDI के लिए हमेशा दोपहर के समय जायें जिससे उसके पार्टस सही से दिखाई दे सकें शाम के समय लाइटिेंग के कारण समझ में नहीं आता है।  PDI करते समय कार को आगे से लेकर पीछे तक एक एक पार्टस को ध्‍यान से देखें कोई स्‍क्‍्रेच वगैरह तो नहीं है क्‍यों कि कारों को कंटेनर के द्वारा शोरूम तक लाया जाता है जिसमें कई बार र्स्‍केच आने संभावना रहती हैं।

दोस्‍तो ये कुछ बातें थी जो आपको काफी सहायता करेगी ।

 

 

 

Leave a Comment